
LED में Resistor का उपयोग कैसे करें. LED-Resistor value calculator
नमस्ते दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे. LED के लिए Resistor का उपयोग कैसे करें,LED resistor value calculator के बारे में. जिसके कारण आप अपनी Led के लिए LED resistor value calculator करके आप Resistor Selecte कर सकते हैं. ज्यादातर जब लोग LED Circuit बनाते हैं. तब Resistor Use कीऐ बिना.low current के होने से LED light up ही नहीं होगी, वहीँ ज्यादा high current के होने से को जला (LEd Blast ) भी हो सकती है.
LED के लिए रजिस्टर इस्तमाल करना जरूरी होता है. 1 Led Power ओर Current की जरुरत होती है. Resistor value Led के अनुसार उपयोग किया जाता है. 1 Resistor 1 Led के लिए जरूरी पावर और करंट प्राप्त करता है.High Power And High Current पर operate करने के लिए रजिस्टर यूज करना जरूरी है. अगर आपको LEd के अनुसार रजिस्टर का उपयोग करना नहीं पता तो इस पोस्ट को अत तक पढ़ते रहिए.
LED में Resistor का उपयोग कैसे करें. LED-Resistor value calculator
![]() |
Image |
LED में Resistor का उपयोग Circuit के अनुसार उपयोग किया जाता है. बहुत ज्यादा Small Circuit में. Smd Resistor Used होता है और कुछ सर्किट में Carbon Resistor ( used for led) के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Led ओर Resistor value calculator करना बहुत ही आसान है .Led ओर Resistor value calculator करके आप कोई भी Led Light को किसी भी Power And Current पर यूज कर सकते हैं.
हम इस पोस्ट में आपको 12V LED resistor calculator, 5v LED resistor calculator, 24v LED resistor calculator, Used Resistor For Led, Resistor Power Dissipation, Calculating Led Power, Voltage drop calculation methods, Calculate Resistor Value के बारे में समझेंगे.
Led के लिए Resistor Used करना क्यों जरूरी है.
Resistor एक ऐसा passive electrical component होता है जो की Electric current के flow में रुकावट पैदा करता है. इसी रुकावट को resistance कहते हैं और इस component को Resistor कहते है. Resistor दो प्रकार की होती है एसएमडी और कार्बन रजिस्टर उसे भी बहुत ज्यादा प्रकार है लेकिन यहां पर हम उसके बारे में चर्चा नहीं करेंगे.
Led को जरूरी होने पर Current प्राप्त करता है high power voltage और High Current होने पर रजिस्टर जल जाता है जिसके कारण हमारी एलईडी को कुछ नहीं होता. इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Resistor voltage और करंट दोनों निकालना सीखेंगे साथ में हमें LED Current और LED Voltage भी पता होना जरूरी है. इसके लिए आप गूगल सर्च कर सकते हैं
Resistor value and watt निकाल के लिए सुत्र ?
Resistor value calculator करना सीखे.
![]() |
Sutra |
![]() |
example |
V=IR V= Vs- Vl
3 volt Led = Vl
LED current = 0.02A
12 volt Battry = Vs
Vs-Vl / I
12- 3 /0.02
9/0.02 = 450 ohm
R= 450 ohm , का रेजिस्टर यूज करें
Resistor watt kaise nikale ?
![]() |
Resistor watt calculator |
Led And Resistor Mili Ampare को Ampare में Converte करना सीखे.
दोस्तो उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपको 12V LED resistor calculator, 5v LED resistor calculator, 24v LED resistor calculator, Used Resistor For Led, Resistor Power Dissipation, Calculating के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी और कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपको कोई एलईडी के बारे में पता नहीं तो आप हमें कमेंट में जरूर बताइए आपकी कमेंट हमारे पोस्टर को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है कृपया अपनी राय जरूर बताइए धन्यवाद !
0 Comments:
Thanks ❤❤ For commenting Your Comment will be answered soon. Please see the way.